News7 Tv Today

One plus ने लांच किया अपना सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन ?

(Oneplus) ने निकाला धमाकेदार 5G स्मार्टफोन। चाइना की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने अपने सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन वनप्लस नोर्ड सी ई (One plus nord CE) को भारत में 10 जून को लॉन्च कर दिया था। इसकी लॉन्चिंग की घोषणा कंपनी ने पहले ही कर दी थी और जल्दी कंपनी ने इस को लॉन्च भी कर दिया। वहीं अब इस फोन की लॉन्चिंग होते ही यह फोन एमेजॉन पर लिस्ट कर दिया गया है। इस्कॉन से जुड़ी कई अहम जानकारियां यहां पर दी गई है।


आपको बता दें कि 10 जून को यह स्मार्टफोन लॉन्च होते ही बहुत तेजी से इसकी बिक्री होनी शुरू हो गई थी।
आइए जानते हैं भारत में लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन की खासियत और इसके हिला देने वाले और इतने सस्ते दामों पर मिलने वाले फीचर्स।
6.43-इंच, की बड़ी स्क्रीन के साथ-साथ 90Hz फ्लुएड अमोलेड डिस्पले भी मिलेगी जिसके पिक्चर्स 2400*1080 होंगे। साथ ही साथ 410ppi भी होगी।
इस फोन के तीन वैरीअंट आपको देखने को मिलेंगे

(1) 6GB ram 128GB स्टोरेज के साथ।

(2) 8GB ram 128GB स्टोरेज के साथ।

(3) 12gb ram 256 जीबी स्टोरेज के साथ। जिसकी इंटरनल मेमोरी UFS 2.1 स्टोरेज सिस्टम पर निर्धारित होगी।


इस फोन में आप दो नैनो 4G सिम एक साथ डाल सकते हैं। या फिर यह फोन एक 5G सिम और एक 4G सिम सपोर्ट कर सकता है। कंपनी के मुताबिक अभी यह फोन दो 5G सिम एक साथ सपोर्ट नहीं कर सकता।
इस फोन के अंदर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 750G 5G का प्रोसेसर डाला हुआ है जो कि एक ऑक्टा कोर प्रोसेसर है और, kryo570 CPU (20% इंप्रूवमेंट के साथ) और Adreno 619 GPU (10% परसेंट बेहतरीन ग्राफिक्स परफॉर्मेंस के साथ आता है) । यह फोन 4500mAH की बेहतरीन लिथियम-आयन बैटरी के साथ आता है।
वनप्लस की तरफ से आने वाले फोनो में से , वन प्लस 6T के बाद यह पहला फोन सबसे पतला दिखाई पड़ा है जिसकी थिकनेस 7.9mm है और इसका वजन 170 ग्राम है।
इस फोन के साथ 30T का एक पावर एडेप्टर टाइप-C केबल के साथ आता है। इस फोन में 64 मेगापिक्सल वाला ट्रिपल रेयर कैमरा है जिसके साथ 1080 पिक्सल्स वाली वीडियो आप 30 और 60 एफपीएस पर चला सकते हैं साथ ही साथ 4K वीडियो 30fps पर भी चलेगी 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जिसके अंदर 1080 पिक्सल्स की वीडियो 30 और 60fps तक बन सकती है।


इस फोन में काफी सारे अलग-अलग स्पेशल फीचर्स है जैसे कि हाई रेजोल्यूशन फोटो, नाइटस्कैप मोड, ऑटोमेटेड Al फोटो एन्हांसर, पोट्रेट मॉड, और फिल्टर्स। इस फोन में इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर है। फ्रंट कैमरा फेस अनलॉक है। एचडीआर (HDR), स्क्रीन फ्लैश, फेस रिटचिंग, जैसे कई अलग-अलग ऑप्शन है।
यह फोन ओप्पो (OPPO) मोबाइल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से मैन्युफैक्चर किया गया है इस फोन को इंडिया में ही मैन्युफैक्चर किया गया है।

news7tvtoday
Author: news7tvtoday