यूपी: वृंदावन में तय हुआ किसको मिलेगा टिकट, किसका कटेगा, विधायक-मंत्रियों के रिपोर्ट कार्ड परखे सेवा भारती की दो दिवसीय अखिल भारतीय बैठक के बाद वृंदावन में आयोजित राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के तीन प्रांत ब्रज, परिश्चम और उत्तराखंड के प्रमुखों की बैठक में उत्तर प्रदेश के आगामी चुनावों का मुद्दा छाया रहा।