News7 Tv Today

हरियाणा चुनाव को लेकर बोले भाजपा नेता-अब गारंटी नहीं है कि मोदी के नाम पर वोट मिल जाएं हरियाणा में अगला विधानसभा चुनाव 2024 में होंगे। उसी साल लोकसभा का भी चुनाव होगा। मनोहर लाल खट्टर सरकार को तीसरी बार सत्ता में आने के लिए लोगों का विश्वास जीतना होगा। हालांकि किसान आंदोलनकारियों के प्रति सरकार का रवैया काफी सख्त होने से किसानों में उनकी सरकार के प्रति काफी नाराजगी है।

news7tvtoday
Author: news7tvtoday