News7 Tv Today

केरल में भारी बारिश से तबाही, 22 की मौत, तमिलनाडु में भी बिगड़े हालात, उत्‍तराखंड समेत कई राज्‍यों में अलर्ट, सेनाओं ने संभाला मोर्चा देश के कई राज्‍यों में भारी बारिश से हालात खराब हो गए हैं। केरल में भारी वर्षा से मरने वालों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है। तीनों सेनाओं और एनडीआरएफ ने मोर्चा संभाल लिया है। तमिलनाडु में भी हालात अच्‍छे नहीं हैं। उत्‍तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट है…

news7tvtoday
Author: news7tvtoday