यूपी के राज्य कर्मचारियों में हाहाकार, योगी सरकार ऐसे लोगोंं को करने जा रही जबरन रिटायर, जानें कब यूपी के राज्यकर्मचारियों में हड़कंप मचा है। योगी सरकार सरकारी विभागों में कार्यरत 50 साल से अधिक उम्र वालों को जबरन रिटायर करने जा रही है। 31 जुलाई तक इस पर फैसला हो जाएगा।