मुजफ्फरनगर में जबरन बंद करवाया दलित की बरात का डीजे, बोले-म्यूज़िक के शोर से हमारे बकरे डर रहे हैं DJ forcibly stopped मुजफ्फरनगर में अनुसूचित जाति की बरात में बज रहे डीजे को संप्रदाय विशेष के युवकों ने जबरदस्ती बंद करवा दिया। युवकों का कहना था कि डीजे के शोर से उनके बकरे डर रहे हैं। यही नहीं बाद में बरातियों के साथ मारपीट भी की गई।