News7 Tv Today

लेक्चरर ने पत्नी को कॉन्स्टेबल के साथ पकड़ा, कहा- जहां घरेलू हिंसा का केस दर्ज, वहीं के सिपाहियों से अवैध संबंध राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक लेक्चरर ने अपनी पत्नी को पुलिस कॉन्स्टेबल के साथ कैफे में पकड़ लिया. इसके बाद उसने पत्नी के मोबाइल में कॉन्स्टेबल के साथ आपत्तिजनक चैट भी देखी. लेक्चरर ने कहा कि इसके बाद उसका कुछ लोगों ने पीछा किया. उसकी जान को खतरा है, इसलिए एक प्राइवेट एंबुलेंस किराए पर लेकर एसपी के पास पहुंचा और मामले की शिकायत की.

news7tvtoday
Author: news7tvtoday