News7 Tv Today

दिल्ली: रोहिणी जेल के 82 अफसरों पर FIR, महाठग सुकेश से लेते थे डेढ़ करोड़ रुपये महीना इससे पहले सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के तिहाड़ जेल में रहकर 200 करोड़ रुपये की ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया था. सुकेश ने जेल से ही गृह मंत्रालय का अफसर बनकर ठगी की थी. उसने आवाज बदलकर लोगों को झांसे में लिया था.

news7tvtoday
Author: news7tvtoday