माता-पिता को Kanwar पर बैठाकर गाजियाबाद से पैदल हरिद्वार पहुंचा बेटा, दर्द छिपाने को दोनों की आंखों पर बांधी पट्टी Kanwar 2022 माता-पिता को कांवड़ पर बैठाकर गाजियाबाद से विकास गहलोत पैदल हरिद्वार पहुंचे हैं। श्रावण मास में दो सप्ताह चलने वाली यात्रा में शिव भक्त धार्मिक मान्यताओं के अनुरूप कांवड़ में गंगा जल भरकर अपने गंतव्य तक जाते हैं।