News7 Tv Today

बसपा सुप्रीमो की मां का 92 की उम्र में निधन, अंतिम संस्कार में शामिल होने दिल्ली पहुंच रहीं मायावती शनिवार शाम को हृदयगति रूक जाने की वजह से मायावती की मां का अस्पताल में देहांत हो गया। रविवार को दिल्ली में परिवारजनों की उपस्थिति में उनकी मां का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

news7tvtoday
Author: news7tvtoday