News7 Tv Today

क्या भारत जीत पाएगा WTC Final ? क्या हो सकता हैं अंतिम परिणाम ।

भारत बनाम न्यूज़ीलैंड के बीच South Hampton इंग्लैंड में हो रहे WTC फाइनल में बारिश का खतरा बना हुआ है ।
बारिश के कारण पहले दिन भी कोई खेल नहीं हुआ था और दूसरे दिन भी खराब रोशनी के कारण मात्र 68 ओवर का खेल ही हो सका और कल चौथे दिन भी बारिश के कारण धूल गया ।
लेकिन ICC ने WTC Final के लिए एक अतिरिक्त दिन भी रखा है जिससे कि बारिश के कारण नहीं हो सके ओवर की भरपाई की जा सके इसका मतलब यह है की अभी भी WTC फाइनल में 2 दिन बाकी है और अगर अगले 2 दिन में आधे -आधे घंटे का खेल बढ़ाया जाए तो अभी भी 196 ओवर का खेल हो सकता है।

क्या निकल सकता है , WTC Final प्रणाम?

. भारत की जीत –
चौथे दिन तक न्यूजीलैंड ने 101/ 2 है और वह अब भी भारत के स्कोर से 116 रन पीछे हैं । अगर भारत को WTC Final जितना है तो उन्हें न्यूजीलैंड को लगभग 170 से 180 के बीच में ढेर करना होगा जिसका जिम्मा भारत की तेज गेंदबाजी पर होगा जिसमें दुनिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में शुमार नाम जसप्रीत बुमराह और भारत के लिए 100 से अधिक टेस्ट मैच खेल चुके इशांत शर्मा पर होगा। अगर भारत ऐसा कर लेता है तो उसको 30 40 रन की महत्वपूर्ण बढ़त मिल जाए और अगर वह अपनी दूसरी पारी में तेजी से खेलते हुए डेढ़ सौ से 200 रन जोड़ देता है तो छठे दिन के लिए यह एक असंभव सा लक्ष्य बन जाएगा और आखरी दिन रविंद्र जडेजा और रविचंद्र अश्विन जैसे दिग्गज स्पिनर किसी भी टीम को धराशाई कर सकते हैं ।

.न्यूजलैंड की जीत
अगर पांचवे दिन न्यूजीलैंड अपना स्कोर में 250 से 300 रन जोड़ने में सफल हो गया तो न्यूजीलैंड का स्कोर 350 से 400 हो जायेगा । और वह भारत को 150से 200रन का लक्ष्य दे सकती है । और आखरी दिन यह भारत के लिए एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य साबित हो सकता है क्योंकि न्यूजीलैंड के पास भी ट्रेंट बौल्ट टिम साउदी जैसे दिग्गज और तेज गेंदबाज है जोकि इंग्लैंड जैसी स्विंगिंग कंडीशन का फायदा उठाकर भारत को धरशाही कर सकते हैं ।

क्या मैच हो सकता है ड्रॉ ?
WTC फिनाले में सबसे ज्यादा संभावना मैच के ड्रा होने की ही है लेकिन इंग्लैंड वेदर फोरकास्ट में पांचवें दिन यानी मंगलवार को बारिश होने की संभावना कम बताइए लेकिन 1 -2 घंटे की बारिश भी मैच का रुख पूरी तरह से ड्रॉ की ओर मोड सकती है ।

अगर बारिश नहीं भी होती है तो न्यूजीलैंड को पहले एक अच्छा लक्ष्य स्कोरबोर्ड पर लगाना होगा और दूसरी पारी में भारत को जल्दी आउट करने की कोशिश करनी होगी । लेकिन यह काम भी बहुत कठिन होगा क्योंकि भारतीय टीम में चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज बल्लेबाज मौजूद हैं।

news7tvtoday
Author: news7tvtoday